Railway Recruitment 2022: रेलवे में स्टेनोग्राफर सहित 596 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Railway Recruitment 2022, RRC Central Railway Recruitment 2022, Central Railway Recruitment 2022: रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने स्टेनोग्राफर सहित 596 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।
रेलवे में सरकारी नौकरी निकली है।
- मध्य रेलवे में 596 पदों पर भर्ती
- 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
- 29 नवंबर तक करना होगा अप्लाई
Railway Recruitment 2022, RRRC Central Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए 28 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।
RRC CR Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 8 पद, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 154 पद, गुड्स गार्ड के 46 पद, स्टेशन मास्टर के 75 पद, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट के 150 पद, जूनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क के 126 पद और अकाउंट्स क्लर्क के 37 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRC CR Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
स्टेनोग्राफर, जूनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। जबकि, अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा रेलवे में नौकरी के लिए अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
Railway Jobs 2022: ऐसे होगा चयन
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ध्यान रहे कि यह रेलवे भर्ती आरपीएफ / आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए।
Railway Bharti 2022: यहां करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी मध्य रेलवे भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर 28 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited