Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली 2409 पदों पर भर्ती, 10वीं पास आज से करें आवेदन
Railway Recruitment 2023, RRC CR Apprentice Recruitment 2023:सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटि स के 2409 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 29 अगस्त ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2023
Railway Recruitment 2023, RRC CR Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अप्रेंटिस (Apprentice) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर आज यानी 29 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी 28 सितंबर निर्धारित की गई है।
Railway Apprentice Vacancy 2023: अप्रेंटिस के इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 2409 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मुंबई क्लस्टर के 1649 पद, पूणे क्लस्टर के 152 पद, सोलापुर क्लस्टर के 76 पद, भुसावल क्लस्टर के 418 पद और नागपुर क्लस्टर के 114 पद शामिल हैं।
Railway Apprentice Recruitment 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
RRC CR Apprentice Application 2023: ऐसे होगा रेलवे में चयन
सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 28 सितंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited