Rajasthan PCS J Exam 2024: राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज की वैकेंसी, जाने कहां ऐर कासे करें अप्लाई
Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल सर्विस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल जज के कुल 222 पदों पर भर्तियां होंगी।
राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज की वैकेंसी
Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल जज के कुल 222 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट - hcraj.nic.in पर जाना होगा।
राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए 8 मई 2024 तक का समय है। बता दें कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 16 जून 2024 को होगी। इसमें आवेदन करने से पहले योग्यता, आयु और सैलरी की डिटेलेस यहां देख लें।
Rajasthan high Court Civil Judge के लिए योग्यता
राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वकालत के क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवारों के उम्र की बात करें तो 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम आयु वाले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने का तरीका
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hcraj.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment पर क्लिक करें।
- इसके बाद Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2024 पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Register Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन फार्म भरें।
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,250 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 750 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited