Rajasthan High Court Recruitment: राजस्थान हाईकोर्ट में पर्सनल एसिस्टेंट की सीधी भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

Rajasthan High Court Recruitment 2024 Applications for Junior Personal Assistant: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी ) के 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारुप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 9 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan High Court Recruitment

Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है और अब खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में कनिष्ठ निजी सहायक (हिन्दी ) के पदों पर भर्ती की जानी है। यहां 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारुप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 9 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

कितना मिलेगा वेतन

चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपए 23,700/- प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल रूपए 33,800 - 1,06,700 / - संदेय होगा।

संबंधित खबरें

कैसे करना है आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से ये अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम-2002 (यथा संशोधित) विस्तृत विज्ञापन ,ऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें, जो कि राजस्थान उच्च नयायालय की अधिकृत वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
End Of Feed