Rajasthan Patwari Bharti: पटवारी के रिक्त 1963 पदों पर भर्ती जल्द, राजस्व मंत्री ने की घोषणा

Rajasthan Patwari Bharti 2024: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि पटवारियों के रिक्त 1 हजार 963 पदों पर भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को भिजवायी गई है। भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिक्त पदों को भरे जाने की कार्यवाही की जाएगी।

Rajasthan Patwari Bharti 2024

Rajasthan Patwari Bharti 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के युवाओं के लिए सरकार ने पटवारी भर्ती की घोषणा की है। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश में पटवारियों के रिक्त 1 हजार 963 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारियों के रिक्त 1 हजार 963 पदों पर भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को भिजवायी गई है।

बता दें कि राज्य के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि पटवारियों के रिक्त 1 हजार 963 पदों पर भर्ती के लिए अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को भिजवायी गई है। भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिक्त पदों को भरे जाने की कार्यवाही की जाएगी।

मीणा प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधान सभा क्षेत्र मांडलगढ में मापदंड पूरे होने पर नवीन पटवार मंडल खोलने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माण्डलगढ़ की ग्राम पंचायतों में आवश्यकता अनुरूप पटवारी लगाकर व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए भी कहा।

End Of Feed