RPSC RAS Mains Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव, rpsc.rajasthan.gov.in पर देखें अपने मार्क्स

RPSC RAS Mains Exam Marks Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी आरएएस यानी राजस्थान राज्य लोक सेवा की मेन्स परीक्षा को लेकर परिणाम अंक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अब परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने अंकों को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Result 2021-22 Download

RPSC RAS रिजल्ट 2021-22

RPSC RAS Mains 2021 Marks: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी आरएएस मेन्स परिणाम 2021 (RPSC RAS Mains Result 2021) को जारी कर दिया गया है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का हिस्सा बनने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in की मदद से अपने मार्क्स को चेक कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार फेल होने वाले छात्रों को आरपीएससी ने दोबारा अंकों की गणना करने का मौका दिया है।

राजस्थान लोक सेवा, आरपीएससी आरएएस का रिजल्ट 2 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए घोषित किया गया है। आंसर शीट से हासिल अंकों की दोबारा गणना को लेकर उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 25 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। ऑफलाइन जमा होने वाले आवेदन और ऑफलाइन फीस को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RPSC RAS Result Link - राजस्थान लोक सेवा आयोग के रिजल्ट अंक करें डाउनलोड

How to check RPSC RAS Result: जानिए कैसे चेक करें आरपीएससी आरएएस का रिजल्ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  2. इसके बाद RAS Mains Result 2021 के लिंक को होमपेज से क्लिक करें।
  3. लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद Submit के बटन को दबाएं।
  4. इसके बाद आपके मार्क्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  5. अपने अंकों को चेक करने के बाद इस पेज को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
  6. भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर इसकी हार्डकॉपी भी निकालकर अपने पास रख लें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के उम्मीदवार इस संबंध में बाकी जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in की मदद से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भविष्य के अपडेट के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited