Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 40 साल वाले भी कर सकते हैं आवेदन
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: स्थानीय स्वशासन, राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारी के लिए कुल 24797 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024
स्थानीय स्वशासन, राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारी के लिए कुल 24797 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Safai Karamchari Bharti Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन शुरू होने की तारीख 04 मार्च, 2024 है।
- आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2024 है।
- सुधार विंडो 27 मार्च को खुलेगी और 02 अप्रैल, को बंद हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है।
कैसे होगा चयन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रैक्टिकल वर्क यानी क्लीनिंग का करवा कर किया जाएगा। काम उचि होने पर ही उनका फाइनल चयन किया जाएगा। अगले चरण में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा।
क्या है शर्त
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट राजस्थान का निवासी हो। इसके साथ ही सेनिटेशन के काम का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited