RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक में नौकरी का शानदार मौका, मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती
RBI Sarkari Naukri Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई 20 जून तक कई वैकेंसी के लिए आवेदन की मांग कर रहा है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट - Opportunities.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। यहां पर आवेदन के स्टेप्स और पदों के विवरण के बारे में भी जान सकते हैं।
आरबीआई बैंक भर्ती 2023
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नौकरी चाहने वालों के लिए एक रोमांचक अवसर की घोषणा की है। व्यक्ति कानूनी अधिकारी, प्रबंधक (तकनीकी-सिविल), सहायक प्रबंधक (राजभाषा) और सहायक लाइब्रेरियन जैसे कई सारे पदों को लेकर इच्छुक उम्मीदवार जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 20 जून को शाम 6:00 बजे तक आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट Opportunities.rbi.org.in की मदद से जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।संबंधित खबरें
आरबीआई आवेदन प्रक्रिया के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए की फीस जरूरी है, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों को 100 रुपये फीस के लिए भुगतान करने की जरूरत होगी।संबंधित खबरें
आरबीआई भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:संबंधित खबरें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।संबंधित खबरें
वैकेंसी के सेक्शन को नेविगेट करके वांछित पदों के लिए लिंक क्लिक करें।संबंधित खबरें
इसके बाद आईबीपीएस पोर्टल पर रजिस्टर करें।संबंधित खबरें
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी फीस का भुगतान करके 'सब्मिट' ऑप्शन को क्लिक करें।संबंधित खबरें
आरबीआई में उपलब्ध वैकेंसी की संख्या:संबंधित खबरें
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल): 5 पद
सहायक प्रबंधक (राजभाषा): 5 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 1 पद
कानूनी अधिकारी: 1 पद
आरबीआई भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कम से कम आयु की जरूरत 21 साल है। अधिकतम आयु सीमा पद के आधार पर होती है।संबंधित खबरें
आरबीआई पदों के लिए जरूरी योग्यता:संबंधित खबरें
प्रबंधक: सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता न्यूनतम कुल 60 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत, अगर वैकेंसी आरक्षित हैं) या सभी सेमेस्टर / वर्षों में समकक्ष ग्रेड।संबंधित खबरें
कानूनी अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कानून में ग्रेजुएट की डिग्री, यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से समर्थित। डिग्री में सभी सेमेस्टर/वर्षों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष होना चाहिए।संबंधित खबरें
सहायक प्रबंधक: आवेदकों के पास ग्रेजुएट स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी / हिंदी अनुवाद में दूसरी श्रेणी की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इस डिग्री के साथ अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा यानी पोस्ट ग्रेजुएट भी स्वीकार किया जाएगा। संस्कृत / अर्थशास्त्र / कॉमर्स में ग्रेजुएट स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी विषयों के साथ अनुवाद में स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के साथ मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा।संबंधित खबरें
लाइब्रेरी प्रोफेशनल: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट / कॉमर्स / साइंस में ग्रेजुएट डिग्री और लाइब्रेरी विज्ञान या पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास सभी सेमेस्टर/वर्षों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए।संबंधित खबरें
आरबीआई के इन उपलब्ध पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से होने वाला है, जिसमें एक परीक्षा और एक इंटरव्यू शामिल होंगे। असिस्टेंट लाइब्रेरियन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में केवल एक इंटरव्यू शामिल होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited