Rajasthan: 70 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान

राजस्थान की भजनलान सरकार इस साल 70 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। हाल ही में जयपुर में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बात की घोषणा की।

Bhajan Lal Sharma, CM, Rajasthan

मुख्य बातें
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान
सरकार इस साल 70 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है
बोले सीएम, युवाओं के सपने तोड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं

Sarkari Naukri in Rajasthan: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान की भजनलान सरकार इस साल 70 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। हाल ही में जयपुर में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा शक्ति की राज्य के विकास में सहभागिता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में करिअर निर्माण में मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस लक्ष्य को युवा अपने आत्मबल, समर्पण और शक्ति से हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए नागरिक कर्तव्यों का पालन करें एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं।

युवाओं के सपने तोड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने हमारी युवा शक्ति को निराशा की गर्त में धकेल दिया था। पेपर लीक की घटनाओं से कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार विद्यार्थियों का मनोबल टूट गया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं के संबंध में एसआईटी ने ठोस कार्रवाई करते हुए 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को तोड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

End Of Feed