RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में भू वैज्ञानिक और सहायक खनिज अभियंता के पदों पर भर्ती, आरपीएससी ने जारी किया विज्ञापन
RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिक के 32 पदों एवं सहायक खनिज अभियंता के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
RPSC Recruitment 2024
RPSC Recruitment 2024: Geologist and AME Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिक के 32 पदों एवं सहायक खनी अभियंता के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 20 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
सहायक परीक्षण अधिकारी परीक्षा का सिलेबस जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 14 जून 2024 को सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इस संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा।
विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 14 जुलाई को
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार, 14 जुलाई 2024 को विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) का आयोजन होगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पारियों में (प्रथम पारी- प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे, द्वितीय पारी- दोपहर 02ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक) जयपुर शहर के 31 केन्द्रों पर होगा जिसमें कुल 7 हजार 845 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited