RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता

RRB ALP Recruitment 2024, Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और एग्जाम पैटर्न सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024, Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आज यानी 20 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी निर्धारित की गई है।

RRB ALP Notification 2024: किसके लिए कितने पद

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 2499 पद, एससी के 804 पद, एसटी के 482 पद, ओबीसी के 1351 पद और ईडब्ल्यूएस के 560 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपये महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा।

Railway ALP Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी 10वीं पास होने के बाद एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईआईटी किया होना चाहिए।

RRB Assistant Loco Pilot Exam 2024: ऐसे होगा चयन

असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी 1 में 75 अंक के 75 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ध्यान रहे कि सीबीटी 1 में सफल अभ्यर्थी ही सीबीटी 2 में शामिल होने के योग्य होंगे।

RRB ALP Application 2024: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट पर 20 जनवरी से 19 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य/ओबीसी/ ईडबल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीएच और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited