RRB ALP Recruitment 2024: तीन गुना बढ़ गई रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी, अब 18000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को राहत मिली है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RRB ALP Recruitment 2024 के लिए पदों की संख्या तीन गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। जल्द ही इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट वैकेंसी
RRB Assistant Loco Pilot Revised Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर निकली भर्ती को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को राहत मिली है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RRB ALP Recruitment 2024 के लिए पदों की संख्या तीन गुना बढ़ा दी गई है। इस वैकेंसी के लिए पहले 5,696 पदों पर भर्तियां होनी थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2024 में शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 19 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है। अब परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
RRB ALP Recruitment कितने पदों पर भर्तियां?
भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन पहले 5,696 पदों पर भर्तियां होनी थी। रेलवे के सभी जोन में पदों पर भर्तियां की गई हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब कुल 18,799 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। जल्द ही इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
RRB ALP Selection Process: कैसे होगा चयन?
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर निकली वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का चयन चार स्तर की परीक्षा से होगा। इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। इसमें सेलेक्ट होने वालों के लिए दूसरे स्तर पर कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा होगी। इसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन मोड में होगा। लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। सारी प्रक्रिया के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी होगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले और दूसरे स्तर की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर एक गलत उत्तर पर 0.33 अंक काट लिया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited