RRB JE Notification 2024: जारी हुआ आरआरबी जूनियर इंजीनियर के 7911 पदों पर भर्ती का नोटिस, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

RRB JE Notification 2024, RRB JE Vacancy 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 7911 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

RRB JE Notification 2024

RRB JE Notification 2024, RRB JE Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर के रिक्तियों (RRB Junior Engineer Vacancy 2024) की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (RRB JE Notification 2024) भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अभ्यर्थी फिलहाल यहां रेलवे जेई के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB JE Vacancy 2024 Notice: कितने पदों पर होगी भर्ती

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, रेलवे में जूनियर इंजीनियर के कुल 7911 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी I, सीबीटी II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। आरआरबी जेई सीबीटी I में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा की तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

RRB Junior Engineer Bharti 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

End Of Feed