RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे में पैरा मेडिकल पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

RRB Paramedical Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल के 1376 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB Paramedical Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, रेलवे में पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट 17 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

RRB Paramedical Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में पैरा मेडिकल के कुल 1376 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डाइटिशियन के 5 पद, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के 713 पद, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 3 के 126 पद, फार्मासिस्ट (एंट्री गेट) के 246 पद, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के 7 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट के 3 पद, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 2 पद, ईसीजी टेक्निशियन के 13 पद, फील्ड वर्कर के 19 पद, रेडियोग्राफर के 64 पद और लैबोरेट्री अस्सिटेंट के 94 पद शामिल हैं।

RRB Paramedical Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

पैरा मेडिकल के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18/19/20/21 और अधिकमत आयु 33/36/38/43 निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

End Of Feed