RRB RPF Recruitment 2024: फर्जी निकला रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती का नोटिस, PIB ने दी जानकारी
RRB RPF Recruitment 2024, RPF SI Constable Recruitment 2024: आरआरबी ने आरपीएफ में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों पर भर्ती नहीं निकाली है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फर्जी खबर वायरल हो रही है।
RRB RPF Recruitment 2024
RRB RPF Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी नोटिस में बताया गया है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कुल 4660 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सब इंस्पेक्टर के 452 पद और कांस्टेबल के 4208 पद शामिल हैं। आरपीएफ में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Railway RPF Recruitment 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
नोटिस के अनुसार, आरपीएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 28 निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा कांस्टेबल पदों के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
RPF SI Constable Recruitment 2024: कितना मिलेगा वेतन
सब इंस्पेक्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रुपये और कांस्टेबल पदों के लिए 21700 रुपये महीने शुरुआती वेतन दिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी 15 अप्रैल से 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited