RRB RPF Recruitment 2024: फर्जी निकला रेलवे में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती का नोटिस, PIB ने दी जानकारी

RRB RPF Recruitment 2024, RPF SI Constable Recruitment 2024: आरआरबी ने आरपीएफ में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 पदों पर भर्ती नहीं निकाली है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फर्जी खबर वायरल हो रही है।

RRB RPF Recruitment 2024

RRB RPF Recruitment 2024, RPF Sub Inspector & Constable Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (RPF Constable & SI Notification 2024) फिलहाल नहीं जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

RRB RPF Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी नोटिस में बताया गया है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कुल 4660 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सब इंस्पेक्टर के 452 पद और कांस्टेबल के 4208 पद शामिल हैं। आरपीएफ में इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Railway RPF Recruitment 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

नोटिस के अनुसार, आरपीएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 28 निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा कांस्टेबल पदों के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।

End Of Feed