RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9144 पदों के लिए जारी किया बड़ा अपडेट, इस तारीख से पहले कर लें य​ह काम

RRB Technician Recruitment 2024 Latest News: भारतीय रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने तकनीशियन भर्ती 2024 जारी की थी, जिसके तहत 9144 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ा एक नया अपडेट आ गया है। अब इच्छुक उम्मीदवार दोबारा से फोटो हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं, जल्द ही परीक्षा तिथि व एडमिट कार्ड की जानकारी भी आ जाएगी पढ़ें पूरी खबर।

आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024

RRB Technician Recruitment 2024 Latest News: भारतीय रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने तकनीशियन भर्ती 2024 जारी की थी, जिसके तहत 9144 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ा एक नया अपडेट आ गया है। जो उम्मीदवार जो इस RRB प्रयागराज, RRB गोरखपुर, RRB अजमेर, RRB कोलकाता, RRB मुंबई, RRB सिकंदराबाद, RRB चेन्नई और अन्य भर्ती में रुचि रखते हैं, वे फोटो हस्ताक्षर को फिर से अपलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर।

RRB Technician 2024 Notification के तहत, RRB ने अजमेर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, भोपाल और प्रयागराज के रेलवे भर्ती बोर्ड में तकनीशियन रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू हई थी। जबकि RRB Technician 2024 Last Date 8 अप्रेल थी। उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह है कि जो भारतीय रेलवे के इस नौकरी के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपने हस्ताक्षर दोबारा से अपलोड कर सकते हैं।

फोटो री अपलोड को लेकर क्या आई नोटिस चेक करें - RRB Technician Recruitment 2024 Latest News PDF Download

RRB Technician Recruitment 2024 Age, क्या मांगी गई आयु सीमा

न्यूनतम उम्र 18 साल
अधिकतम उम्र टेक्नीशियन ग्रेड के लिए 33
अधिकतम उम्र टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए 36
आरआरबी टेक्नीशियन का एग्जाम कब होगा?

आरआरबी टेक्नीशियन की परीक्षा या एग्जाम में अभी समय है। अभी तक रेलवे ने परीक्षा तिथि पर अपडेट नहीं दिया है। लेकिन संभावना है कि इसी माह से लेकर अगले माह तक आरआरबी टेक्नीशियन की एग्जाम डेट व एडमिट पर जानकारी आ सकती है।

End Of Feed