RSMSSB Junior Instructor Exam Postponed: स्थगित हुई राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती परीक्षा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Exam 2024 Postponed: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती के लिए 27 जून 29 और 30 जून 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा का नया शेड्यूल जारी होते ही आपको यहां सूचित कर दिया जाएगा।​​

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024 Postponed: स्थगित हुई राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा

मुख्य बातें
  • राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती परीक्षा हुई स्थगित।
  • 27, 29 और 30 जून को थी निर्धारित थी परीक्षा।
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1800 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती।

RSMSSB Rajasthan Junior Instructor Exam 2024 Postponed: आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ट अनुदेशक) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं स्थगित (RSMSSB Recruitment 2024) कर दी हैं। बता दें राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 27, 29 और 30 जून 2024 को निर्धारित थी। हालांकि अब परीक्षा कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

RSMSSB Junior Instructor Exam Postponed: नोटिफिकेशन जारी कर दी गई जानकारीइस बात की जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर दिया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि कनिष्ठ अनुदेशक के पदों पर भर्ती परीक्षा को कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम पृथक से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

RSMSSB Junior Instructor Exam Postponed

RSMSSB Junior Instructor Recruitment: किस पद पर कितनी वैकेंसीबता दें आरएसएमएसएसबी के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर इंस्ट्रक्टर, इलेक्ट्रिशन, फिटर, मैकेनिकल डीजल समेत तमाम पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां पदानुसार वैकेंसी का जान सकते हैं।

वैकेंसी (Vacancy)पद (Post)
कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रीशियन) 348
कनिष्ठ प्रशिक्षक (फिटर)243
कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल डीजल)199
कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)139
वेल्डर76
कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन)71
प्लम्बर 58
टर्नर42
Rajasthan Junior Instructor Selection Process: चयन प्रक्रियाराजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed