RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में पशु परिचर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई, जानें डिटेल्स
RSMSSB Recruitment 2024, RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एनिमल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024
RSMSSB Recruitment 2024,
RSMSSB Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में पशु परिचर के कुल 5934 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद शामिल हैं। इदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत सैलरी मिलेगी।
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
राजस्थान पशु परिचर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
How to apply for RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in जाएं।
- फिरने एनिमल अटेंडेंट के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
Rajasthan Sarkari Naukri 2024 : कितना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 फरवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited