RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर निकली भर्ती, 13 मार्च से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले यहां सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

RSMSSB Recruitment 2024

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (RSMSSB Junior Instructor Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 13 मार्च से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल निर्धारित की गई है।

RSMSSB Junior Instructor Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंस्ट्रक्टर के कुल 1821 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1542 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 279 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी।

RSMSSB Junior Instructor Bharti 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed