RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 29 फरवरी से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

RSMSSB Recruitment 2024, RSMSSB Stenographic Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

RSMSSB Recruitment 2024

RSMSSB Recruitment 2024, RSMSSB Stenographic Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 29 फरवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 मार्च निर्धारित की गई है।

RSMSSB Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 194 पद और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड 2 के 280 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल रिक्तियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 451 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 23 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी।

RSMSSB Stenographer Recruitment 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed