Rajasthan Patwari Bharti: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, पटवारी के 1963 पदों पर होगी भर्ती
RSSB Rajasthan Patwari Bharti 2024: राजस्थान सरकार जल्द ही पटवारी के हजारों पदों के लिए भर्ती (Patwari Recruitment 2024) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। राज्यभर में 1963 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी।
RSSB Rajasthan Patwari Bharti 2024
RSSB Rajasthan Patwari Bharti 2024: किसी भी राज्य में राजस्व सबसे अहम विभाग होता है और राजस्व संकलन का काम करते हैं पटवारी। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में पटवारी बनने का एक अलग ही क्रेज देखा जाता है। अगर आप भी पटवारी बनने का सपना देख रहे हैं तो राजस्थान सरकार आपके इस सपने को पूरा करने जा रही है। राजस्थान सरकार जल्द ही पटवारी के हजारों पदों के लिए भर्ती (Patwari Recruitment 2024) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। राज्यभर में 1963 पदों पर पटवारी की भर्ती की जाएगी। राजस्थान सरकार से वित्तीय मंजूरी मिल गई है। राजस्थान राजस्व मंडल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या और कैटेगरी मांगी थी।
बता दें कि पटवारी भर्ती की घोषणा सरकार ने बजट 2024-25 में की गई थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जिन 1963 पदों पर पटवारियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है, उन्हें RSSB भर्ती करेगा। इनमें 1680 पद नॉन गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 283 अनुसूचित क्षेत्र के लिए रिजर्व हैं। सरकार की ओर से जनपद वार खाली पदों का ब्यौरा भी दिया गया है। सबसे अधिक भीलवाड़ा में 74 पद तथा केकड़ी में 73 पद भरे जाएंगे।
किस जिले में कितने पद खालीगैर अनुसूचित क्षेत्र
बाड़मेर – 67
पाली – 65
चित्तौड़गढ़ – 60
अलवर – 59
झालावाड़ – 57
राजसमंद – 54
डीग – 53
जोधपुर ग्रामीण – 53
टोंक – 53
जालोर – 52
चूरू – 51
नागौर – 51
बारां – 46
डीडवाना-कुचामन – 46
दौसा – 44
गंगापुर सिटी – 44 पद
बालोतरा – 44
कोटा – 42
ब्यावर – 41
धौलपुर – 39
उदयपुर – 39
बूंदी – 37
शाहपुरा – 36
बीकानेर – 33
सवाईमाधोपुर – 32
खैरथल-तिजारा – 31
भरतपुर – 30
फलौदी – 30
श्रीगंगानगर – 28
जैसलमेर – 28
सिरोही – 27
कोटपूतली-बहरोड़ – 24
करौली – 23
अनूपगढ़ – 22
नीमकाथाना – 22
सांचौर – 18
झुंझुनूं – 16
दूदू – 15
हनुमानगढ़ – 13
सीकर – 8 पद।
अनुसूचित क्षेत्र में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी।
राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में 2998 पटवारियों के पदों का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन इस वर्ष 1963 पदों की ही मंजूरी मिल पाई। इसमें 1035 नए पटवार मंडल शामिल हैं। इस भर्ती से राजस्थान की भजनलाल सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited