SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 249 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

SAIL Management Trainee Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप SANI Trainee Management के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

SAIL Management Trainee Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी

मुख्य बातें
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों पर की जाएग भर्ती।
  • यहां 25 जुलाई को आवेदन की आखिरी तारीख।

SAIL Management Trainee Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: बेरोजगारी के दौर में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने यहां पर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (SAIL Management Trainee Recruitment) किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 249 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (SAIL Trainee Management Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है। SAIL में पदानुसार भर्ती की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। यहां आप क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SAIL Management Trainee Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीख
आवदेन की शुरुआत 5 जुलाई 2024
आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख25 जुलाई 2024
परीक्षा की तारीख-
एडमिट कार्ड की तारीख-

SAIL Management Trainee Vacancy: किस पद पर कितनी वैकेंसी

  • मेकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) - 69
  • मेटाल्यूरिजिकल इंजीनियरिंग (MT) - 63
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) - 61
  • सिविल इंजीनियरिंग - 21
  • इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियरिंग (IN) - 11
  • केमिकल इंजीनियरिंग (CH) - 10
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग (CS) - 09

SAIL Management Trainee Qualification: सेल मैनेजमेंट ट्रेनी क्वालिफिकेशनस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में 65% अंकों के साथ BE/B.Tech Engineering होना चाहिए। साथ ही GATE 2024 का स्कोर कार्ड भी होना अनिवार्य है।

SAIL Management Trainee Age Limit: सेल मैनेजमेंट ट्रेनी एज लिमिटजारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यहां आयु की गणना 25 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही ध्यान रहे यहां अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

SAIL Management Trainee Recruitment 2024 Apply Online
  1. सबसे पहले SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर SAIL Management Trainee Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

SAIL Trainee Management Application Fees: आवेदन शुल्क

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category) के लिए 700 रुपये शुल्क है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed