नौकरी के फ्रंट पर अच्छी खबर,2 करोड़ नौकरियां वापस आईं,शहरों में अब ज्यादा वेतन

Salaried Jobs in India: CMIE द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2022 तक 2 करोड़ नौकरियां वापस आ गई हैं। और इसका असर यह हुआ है कि देश की कुल नौकरियों में Salaried Jobs की हिस्सेदारी 21.4 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। जो कि लॉकडाउन में गिरकर 17 फीसदी पर आ गई थी।

भारत में नौकरियों के अवसर बढ़े

मुख्य बातें
  • सितंबर के महीने में जहां 8.6 करोड़ नौकरियां आई हैं। वहीं अक्टूबर में 8.47 करोड़ नौकरियां वापस आईं ।
  • लॉकडाउन में स्थायी वेतन वाली नौकरियों की संख्या घटकर 6.5 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई थी।
  • शहरी इलाकों में अब औसत वेतनमान 3 लाख रूपये सालाना पहुंच गया है।

Jobs In India: नौकरी के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश में मार्च 2020 में कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद पहली बार वेतन भोगी (Salaried Jobs) यानी संगठित क्षेत्र में नौकरियों का स्तर लॉकडाउन से पहले के स्तर पर पहुंचा है। अच्छी बात यह है कि यह सुधार लगातार दो महीने से जारी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE)के अनुसार बीते सितंबर और अक्टूबर में वेतन वाली नौकरियों की संख्या लॉकडाउन के पहले के स्तर पर पहुंच गई है। सितंबर के महीने में जहां 8.6 करोड़ नौकरियां आई हैं। वहीं अक्टूबर में 8.47 करोड़ नौकरियां वापस आई । सितंबर की तुलना में अक्टूबर में वेतमान वाली नौकरियों की संख्या भले घटी है, लेकिन इसके बावजूद यह मार्च 2020 के पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं।

संबंधित खबरें

2 करोड़ नौकरियां वापस आई

संबंधित खबरें

CMIE द्वारा पब्लिक की गई रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2022 तक 2 करोड़ नौकरियां वापस आ गई हैं। और इसका असर यह हुआ है कि देश की कुल नौकरियों में Salaried Jobs की हिस्सेदारी 21.4 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। जो कि लॉकडाउन में गिरकर 17 फीसदी पर आ गई थी। और नौकरियों की संख्या घटकर 6.5 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई थी। कुल नौकरियों में वेतन वाली नौकरियों का मौजूदा स्तर लॉकडाउन के पहले के स्तर के करीब है। उस वक्त Salaried Jobs की 22 फीसदी हिस्सेदारी हुआ करती थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed