Sarkari Job Alert 2024: 10वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, 22 जून से पहले करना होगा आवेदन

Sarkari Job Alert 2024 , Apprentice Vacancy in Heavy Vehicles Factory: हेवी व्हीकल फैक्ट्री (HVC) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जून 2024 से चल रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 22 जून 2024 है।

Sarkari Job Alert 2024

Sarkari Job Alert 2024

Sarkari Job Alert 2024 , Apprentice Vacancy in Heavy Vehicles Factory: हेवी व्हीकल फैक्ट्री (HVC) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जून 2024 से चल रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 22 जून 2024 है। स भर्ती में आईटीआई और नॉन आईटीआई उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, वो अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दें। हेवी व्हीकल फैक्ट्री में अप्रेंटिस के लिए भारत सरकार के पोर्टल

(www.apprenticeship.gov.in) पर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा। आईटीआई उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती में 161 पद हैं और नॉन आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए 92 पद। जिनमें अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं। Non ITI पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

Sarkari Naukri 2024: आंगनवाड़ी में 10वीं पास के लिए बंपर मौके, ऐसे करें आवेदन

Apprentice jobs Application Form 2024: ऐसे करना है आवेदन

  • आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरना होगा।
  • इसके बाद उस पर फोटोग्राफ पेस्ट करके सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ एक लिफाफे में आवेदन पत्र को निर्धारित पते पर पोस्ट करना होगा।
  • पता है To THE CHIEF GENERAL MANAGER, HEAVY VEHICLES FACTORY, AVADI, CHENNAI-600054. TAMILNADU।
  • लिफाफे के ऊपर अभ्यर्थियों को बड़े अक्षरों में "59TH BATCH TRADE APPRENTICES" भी लिखना होगा।
Apprentice jobs Application Form 2024: पदों का विवरण

ट्रेडITI/Non ITIवैकेंसी
फिटरNon ITI32
मैकेनिस्टNon ITI36
वेल्डरNon ITI24
इलेक्ट्रिशियनITI38
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकITI10
फिटरITI45
मैकेनिस्टITI43
पेंटरITI5
वेल्डरITI20
कुल पदITINon ITI253

HVC Recruitment 2024: आयुसीमाअप्रेंटिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited