Sarkari Naukri 2022: यूपी और बिहार समेत यहां आई सरकारी नौकरी की बहार, घर बैठे जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022, Sarkari Naukri Notification 2022, Govt Jobs 2022: केंद्र और राज्य सरकारों ने देशभर में सरकारी नौकरी निकाली है। यहां हम आपको इस हफ्ते में निकली नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं। योग्य अभ्यर्थी इन सरकारी नौकरी के लिए तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari naukri 2022

सरकारी नौकरी 2022

Sarkari Naukri 2022, Govt Jobs Notification 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। यूपी, बिहार और राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां हम आपको इस हफ्ते में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं। अभ्यर्थी इन सरकारी नौकरी के लिए तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

बिहार में नौकरी की बहार

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन, एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के 689 पदों पर भर्ती के लिए आनेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से 53,000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

पुलिस में आई भर्ती

वहीं, महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police Recruitment 2022) ने भी कांस्टेबल के 18 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी 30 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। साथ ही अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए।

यूपी में नौकरी के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अस्सिटेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के 186 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी 28 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

डीआरडीओ में वैकेंसी

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर, और फायरमैन सहित 1061 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर 7 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ‌ इसके लिए 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

राजस्थान में यह पद खाली

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB CHO Recruitment 2022) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है। अभ्यर्थी 7 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 25000 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा।

बैंक में नौकरी का मौका

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 710 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ‌आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ‌प्रिलिमनरी परीक्षा 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक होगी। अभ्यर्थी ibps.in पर 21 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ‌इसके लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited