Sarkari Naukri 2022: शिक्षक पदों पर आई सरकारी नौकरी की बहार, जानें अन्य विभागों के अपडेट
Sarkari Naukri 2022: केंद्र और राज्य सरकार समय समय पर सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यहां हम आपके लिए आज की टॉप सरकारी नौकरी लेकर आए हैं।
सरकारी नौकरी 2022
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल शिक्षक के 48000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा।
इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्नीशियन, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज यानी 14 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इसके लिए आयु 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
Sarkari Jobs 2022: बीपीएससी ने मांगे आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के 44 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2022 से 21 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 303 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी यूपी पीसीएस जे परीक्षा 2022 के लिए 10 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 जनवरी निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू की गई थी।
Sarkari Naukri 2022: बीएसएफ में निकली नौकरी
सीमा सुरक्षा बल ने वेटेरिनरी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 23 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी 9 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited