Sarkari Naukri 2023: रेलवे सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरी, जानें 10वीं पास के लिए कहां हैं मौके
Sarkari Naukri Sarkari Result 2023 live updates: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे सहित कई विभागों में अलग अलग योग्यता के लिहाज से अनेक पदों पर भर्ती निकली है।
sarkari naukri sarkari result 2023 live updates
Sarkari Naukri Sarkari Result 2023 live updates: सरकारी नौकरी की चाहत किसे नहीं होती है। हर युवा चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित हो और इस वजह से वह सरकारी नौकरी चाहता है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे सहित कई विभागों में अलग अलग योग्यता के लिहाज से अनेक पदों पर भर्ती निकली है। गर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं, तो खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। यहां जानें कहां कहां निकले हैं सरकारी नौकरी के मौके।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप सी) और हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 245 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
रेलवे में भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी है।
इंडिया एक्ज़िम बैंक में भर्ती
इंडिया एक्ज़िम बैंक ने कई पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी और मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी, 2024 है। आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में मौका
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, एआईएएसएल ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18, 19, 20, 21, 22 और 23 दिसंबर 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू होना है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 828 पदों को भरा जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited