Sarkari Naukri in Bihar: 3 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में नीतीश सरकार, जानें किस विभाग में कितने पद खाली
Sarkari Naukri in Bihar: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर तेजी से काम शुरू हो गया है।
Sarkari Naukri in Bihar
Sarkari Naukri in Bihar: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। राज्य में जल्द ही चुनाव होने हैं, ऐसे में युवाओं के वोट को पक्का करना बेहद जरूरी है। रोजगार से ही युवाओं के वोट को पक्का किया जा सकता है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई थी और अब इस पर तेजी से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों के आधार पर रोस्टर क्लीयरेंस कर सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा के क्रम में तीन लाख युवाओं को अगस्त महीने में नियुक्ति पत्र देने का प्रयास किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 12 लाख लोगों को नौकरी देने के अभियान पर काम तेज हो गया है।
Vacancy in Bihar: रिक्त पदों का विवरण
- शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार पद
- स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार पद
- गृह विभाग में 42 हजार रिक्त पद
- राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 15214 रिक्त पद
- ग्रामीण विकास विभाग में 12 हजार रिक्त पद
- समाज कल्याण विभाग में 11 हजार रिक्त पद
- लघु जल संसाधन विभाग में 7568 रिक्त पद
- ऊर्जा विभाग में 5600 रिक्त पद
- श्रम संसाधन विभाग में 5238 रिक्त पद
- पशुपालन में 4912 रिक्त पद
- सामान्य प्रशासन में 3845 रिक्त पद
- भवन निर्माण में 3800 रिक्त पद
- ग्रामीण कार्य विभाग में 3346 रिक्त पद
- योजना और विकास विभाग में 3100 रिक्त पद
- परिवहन विभाग में 7600 रिक्त पद
- जल संसाधन विभाग में 13 हजार रिक्त पद
- पथ निर्माण विभाग में 2543 पद रिक्त
- कृषि विभाग में 3123 रिक्त पद
- सहकारिता में 2200 रिक्त पद
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से तीन जुलाई को राजधानी पटना के बापू सभागार में 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके बाद अगस्त महीने में बंपर स्तर पर नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited