Rajasthan: कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक के 455 पदों पर सीधी भर्ती, संस्कृत विद्यालयों में भी भरे जाएंगे खाली पद
Sarkari Naukri in Rajasthan: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में कृषि अधिकारी के 25 और कृषि पर्यवेक्षक के गैर विनिर्दिष्ट क्षेत्र में 385 एवं निर्दिष्ट क्षेत्र में 45 (कुल 430) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का अनुमोदन किया गया है।
Sarkari Naukri 2023 Rajasthan Jobs: राजस्थान के कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में कृषि अधिकारी के 25 और कृषि पर्यवेक्षक के गैर विनिर्दिष्ट क्षेत्र में 385 एवं निर्दिष्ट क्षेत्र में 45 (कुल 430) रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का अनुमोदन किया गया है। कटारिया ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक के रिक्त पदों के लिये आवश्यक सभी जरूरी अनुमोदन एवं औपचारिकताएं नियमानुसार पूर्ण कर भर्ती के लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दी गई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग में गत 4 साल में विभिन्न संवर्गो के कुल 5 हजार 133 पदों पर भर्ती पूर्ण की जाकर 4 हजार 916 पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। जिसमें कृषि पर्यवेक्षक के 4 हजार 330, सहायक कृषि अधिकारी के 287, कृषि अधिकारी के 97, कनिष्ठ सहायक के 120, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 38, कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसायन) के 24, सांख्यिकी अधिकारी के 12 एवं शीघ्रलिपिक के 08 पदों पर नियुक्तियां दी गई है तथा कनिष्ठ अभियंता के 157 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के विस्तार संवर्ग के कुल 276 पद नवसृजित किये गये है। नवसृजित पद अतिरिक्त निदेशक के 11, संयुक्त निदेशक के 18, उपनिदेशक के 21, सहायक निदेशक के 25 एवं सहायक कृषि अधिकारी के 201 पद है। कृषि पर्यवेक्षक के 2 हजार 500 पदों को वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक में क्रमोन्नत किया गया है।
कटारिया ने बताया कि सभी 10 खण्ड कार्यालय को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार), 33 जिला परिषद कार्यालयों को संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) में क्रमोन्न्त किया गया है, साथ ही क्षेत्र की अवश्यकतानुसार वर्ष 2022-23 में 03 नये सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय जोबनेर (जयपुर), कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) एवं श्रीडूंगरपुर (बीकानेर) खोले गये हैं।
संस्कृत विद्यालयों में होगी भर्ती
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र आहोर में संचालित राजकीय संस्कृत विद्यालय गोपालबाड़ी में शिक्षकों के रिक्त पदों को रीट में चयनित शिक्षकों के माध्यम से शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां एक शिक्षक कार्यरत है तथा कार्यव्यवस्था के लिहाज से दो और शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश किये गए हैं। संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक लेवल प्रथम के 272 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि 216 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है तथा शेष पदों पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिये अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited