Sarkari Naukri in UP: योगी सरकार खोलेगी नौकरी का पिटारा, समूह 'ग' के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती जल्द
Sarkari Naukri in UP: UPSSSC TO Release Job Notification to fill more than 13000 post: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। विभिन्न विभागों में समूह 'ग' की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।
UPSSSC Sarkari Naukri in UP
Sarkari Naukri in UP: UPSSSC TO Release Job Notification to fill more than 13000 post: उत्तर प्रदेश में जुलाई का महीना युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। जल्द ही यूपी के उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ रहा है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। विभिन्न विभागों में समूह 'ग' की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। जानकारी के अनुसार, जुलाई में 13 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. अलग-अलग विभागों में नौकरी निकलेंगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 पूर्ण होने के बाद यूपी की योगी सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है।पिछले पंद्रह दिन में विभिन्न विभागों से समूह ग की भर्ती के लगभग 180 से अधिक अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिले हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने कहा कि विभागों के अधियाचन का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके आधार पर वह 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। इस भर्ती के माध्यम से एएनएम, लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, जेई आदि के पद भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जारी हुई राजस्थान पीटीईटी 2024 फाइनल आंसर-की, जानें कब आएगा रिजल्ट
UPSSSC Recruitment 2024: भर्ती का विवरण
- स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम के 4800 से अधिक पद
- राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल के 4700 से अधिक पद
- राज्य कर, राजस्व परिषद आदि विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1100 से अधिक पद
- आवास विकास व अन्य विभागों में जेई इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 500 से अधिक पद
- उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन आदि के 300 पद
UPSSSC Recruitment 2024: पहले से इन पदों पर चल रही प्रक्रिया
- अवर अभियंता सिविल के 4612 पद
- प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पद
- जेई सिविल के 2847 पद
- सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पद
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पद
- होम्योपैथी फार्मासिस्ट के 397 पद
- कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पद
- सहायक स्टोर कीपर के 200 पद
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जून से 25 जून के बीच विभागों ने 180 अलग-अलग भर्तियों के लिए अधियाचन (requisition) भेजा। वहीं कुछ अन्य अधियाचन पर पहले से प्रोसस में हैं। यह भी जल्द फाइनल हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited