बैंक में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, पावरग्रिड में अप्रेंटिस बनने का मौका, बीपीएससी 69वें एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
Sarkari Naukri, Latest Government Jobs: 10वीं 12वीं पास से ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी की बहार है। आईबीपीएस, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत अन्य बैंको ने अपने यहां पर मैनेजर व क्लर्क समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं केंद्र सरकार भी जल्द ही ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। यहां आप जॉब से संबंधित लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
Sarkari Naukri, Latest Government Jobs: 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, तुरंत करें अप्लाई
वहीं राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में जल्द ही बंपर भर्ती का ऐलान होने वाला है। हाल ही में केंद्र सरकार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों में ग्रुप सी व डी के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए निर्देश दिया है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपका इंतजार खत्म होता है। यहां आप 10वीं पास से ग्रेजुएट के लिए 5 लेटेस्ट जॉब के बारे में जान सकते हैं।
संबंधित खबरें
Bank Recruitment 2023: इस बैंक में क्लर्क के पदों पर वैकेंसीइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क के 6045 पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था। यहां आवेदन के लिए 21 जुलाई 2023 को आखिरी तारीख है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के विभिन्न सरकारी बैंको में क्लर्क के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
बैंक में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।
Bank Manager Vacancy: इस बैंक में मैनेजर के पदों पर भर्तीसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के सेंट्रल बैंक के विभिन्न ब्राचो में मैनेजर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है। यहां चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 48 हजार 170 रुपये से लेकर 68810 रुपये सैलरी दी जाएगी। ध्यान रहे यहां अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आझ सेंट्रल बैंक की आधिकारिक साइट centralbankofindia.com पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर के पदों पर वैकेंसीबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर्स के 400 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के 1000 से अधिक पदों पर वैकेंसीपावरग्रिड में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभाग में पीआर असिस्टेंट, एचआर एग्जीक्यूटिव और सीएसआर एग्जीक्यूटिव के 1000 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि, यहां उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 13500 रुपये से 17,500 रुपये सैलरी दी जाएगी।
बीपीएससी 69वें एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशनबीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए अभ्यर्थियोंको 05 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी यहां अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 379 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited