Sarkari Naukri, 28 Dec 2022: एसएससी ने इस परीक्षा के लिए जारी किया नोटिस, जानें अन्य विभागों में सरकारी नौकरी के अपडेट
Sarkari Result 2022, Sarkari Naukri Job 2022 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम आज के टॉप सरकारी नौकरी और रिजल्ट के अपडेट्स लेकर आए हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार इन नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी 2022
Sarkari Naukri, 28 Dec 2022: देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं लेकिन सही समय पर सही जानकारी न होने की वजह से कई बार योग्य अभ्यर्थी भी नौकरी से हाथ धो बैठते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश मे हैं तो अभी से अलर्ट हो जाइए क्योंकि यहां हम आपके लिए आज की टॉप जॉब अपडेट्स लेकर आए हैं। इसके साथ ही आपको सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर की पर भी ताजा जानकारी मिलेगी।
MP
मध्य प्रदेश कमचारी चयन मण्डल, भोपाल ने पटवारी समेत 9073 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी निर्धारित की गई है। पटवारी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाएगा।
Govt Job Notification 2022: इन पदों पर निकली नौकरी
सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबासइट पर 16 जनवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
SSC CPO Result 2022: एसएससी सीपीओ रिजल्ट जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 4300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं। ध्यान रहे कि सफल अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।
SSC GD Constable Admit Card 2022: डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए रीजनल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा में कुल 160 अंकों के 80 सवाल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से 45284 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D PET 2022: पीईटी का शेड्यूल जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है। ग्रुप डी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक कई चरणों में किया गया था, वहीं, परीक्षा के नतीजे 22 दिसंबर को जारी किए गए। ध्यान रहे कि फिलहाल कुछ ही रीजन ने पीईटी का नोटिस जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited