SBI CBO भर्ती एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, चेक करें कॉल लेटर डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक

SBI CBO 2022 इंटरव्यू एडमिट कार्ड आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर मेन्स परीक्षा पास की है, वे इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र होने वाले हैं। एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड के स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक यहां पर चेक कर सकते हैं।

SBI CBO Admit Card 2023

SBI CBO प्रवेश पत्र 2023

SBI CBO 2023 Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर, सीबीओ इंटरव्यू राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हाल में SBI ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था और केवल वह लोग इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र हैं जिन्होंने परीक्षा पास की है। इस भर्ती अभियान की मदद से एसबीआई का उद्देश्य सर्किल आधारित अधिकारी, सीबीओ पदों के लिए उम्मीदवार चयनित किया जाना है। इंटरव्यू राउंड के लिए कॉल लेटर 1 फरवरी को आएगा और इसके डाउनलोड की समय सीमा 17 फरवरी, 2023 को खत्म होगी।

कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जन्म तिथि के रूप में रजिस्ट्रेशन संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड सहित अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। मुख्य परीक्षा पास करने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें 50 अंकों के इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना है। न्यूनतम योग्यता अंक बैंक की ओर से तय किए जाएंगे।

SBI CBO Admit Card 2022: डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • एसबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  • होम पेज पर, लेटेस्ट भर्ती टैब पर जाएं।
  • 'रिक्रूटमेंट ऑफ सर्कल बेस्ड ऑफिसर (विज्ञापन संख्या सीआरपीडी/ सीबीओ/ 2022-23)' के तहत दिए लिंक 'डाउनलोड इंटरव्यू कॉल लेटर' को क्लिक करें।
  • अगले स्टेप मेंं रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी सहित अपने लॉग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड दिखाई देगा और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
एसबीआई सीबीओ उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इंटरव्यू में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited