गरीब मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू, आधी फीस भरेगी सरकार

गरीब व मेधावी बच्चों के लिए अब पढ़ाई करना कठिन नहीं होगा, उत्‍तराखंड सरकार ने फैसला लिया है कि वे गरीब मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू करेगी, जिसमें बच्चों को सिर्फ आधी फीस भरनी होगी, बाकी का आधा हिस्सा सरकार भरेगी।

छात्रवृत्ति योजना (image - canva)

उत्‍तराखंड सरकार गरीब मेधावी बच्चों को एक सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार गरीब मेधावी बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत इनकी आधी फीस सरकार भरेगी। एचएनबी मेडिकल विश्‍वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू होने जा रही है। इसके तहत इनकी आधी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि इसमें एमबीबीएस के साथ ही एमडी, एमएस के छात्र भी शामिल होंगे।

संबंधित खबरें

डॉ. रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार जल्द ही बीमा योजना भी शुरू करने जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू होगा। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज वर्ष 2026 में और पिथौरागढ़ का मेडिकल कॉलेज भी जल्द ही शुरू करेंगे।

संबंधित खबरें

तीन हजार पदों पर नर्सिंग की भर्ती

संबंधित खबरें
End Of Feed