Railway Recruitment 2022: रेलवे ने किया बंपर भर्ती का ऐलान, अप्रेंटिस के 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी
Southern Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे ने अपने अप्रेंटिस के 3 हजार 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न डिवीजनों में अप्रेंटिस के पदों की रिक्तियों की पूर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
साउथर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी
- साउथर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी।
- अप्रेंटिस के 3150 पदों पर की जाएगी भर्ती।
- 10वीं 12वीं पास से लेकर आईटीआई वाले लोग कर सकेंगे आवेदन।
Southern Railway Apprentice Recruitment 2022: 10वीं 12वीं पास कर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। एक तरफ जहां पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिस के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं दूसरी ओर दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। साउथर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3 हजार 150 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी गई है।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से दक्षिणी रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में कैरीज वर्क्स, सेंट्रल वर्कशॉप और गोल्डन रॉक टेलीकम्यूनिकेशन के लिए भर्ती की जाएगी। यहां आप साउथर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर (Southern Railway Recruitment 2022 Apply Online) आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व रिक्तियों के विवरण से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कैरीज वर्क्स पेरम्बूर में 1344, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 527 और सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप पोडोनूर के लिए 1281 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर 3 हजार 150 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे यहां 10वीं पास और आईटीआई वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं कुछ पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आईटीआई किया होना चाहिए। बता दें यहां अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। आयु सीमा की बात करें तो, यहां आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा।
Southern Railway Apprentice 2022, ऐसे करें आवेदन
- दक्षिण रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Railway Southern Region Apprentice Online Form 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
साउथर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें, तो यहां अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST/OBC अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited