Railway Recruitment 2022: रेलवे ने किया बंपर भर्ती का ऐलान, अप्रेंटिस के 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी

Southern Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे ने अपने अप्रेंटिस के 3 हजार 150 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न डिवीजनों में अप्रेंटिस के पदों की रिक्तियों की पूर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

साउथर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी

मुख्य बातें
  • साउथर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी।
  • अप्रेंटिस के 3150 पदों पर की जाएगी भर्ती।
  • 10वीं 12वीं पास से लेकर आईटीआई वाले लोग कर सकेंगे आवेदन।

Southern Railway Apprentice Recruitment 2022: 10वीं 12वीं पास कर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। एक तरफ जहां पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिस के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं दूसरी ओर दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। साउथर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3 हजार 150 रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से दक्षिणी रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में कैरीज वर्क्स, सेंट्रल वर्कशॉप और गोल्डन रॉक टेलीकम्यूनिकेशन के लिए भर्ती की जाएगी। यहां आप साउथर्न रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर (Southern Railway Recruitment 2022 Apply Online) आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व रिक्तियों के विवरण से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किस पद पर कितनी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कैरीज वर्क्स पेरम्बूर में 1344, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 527 और सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप पोडोनूर के लिए 1281 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल मिलाकर 3 हजार 150 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे यहां 10वीं पास और आईटीआई वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है।

End Of Feed