SSC CGL 2024 Post and Salary: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी, देखें कितनी हैं पोस्ट, उनके नाम व सैलरी
SSC CGL 2024 Post and Salary: कर्मचारी चयन आयोग ने 24 जून को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, इसी के साथ उम्मीदवारों के मन में पदों की जानकारी को लेकर काफी सवाल है जैसे कितने पद भरे जाएंगे व सैलरी कितनी होगी, आइए जानें
एसएससी सीजीएल 2024 के तहत भर जाने वाले पद व सैलरी
- कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
- एसएससी सीजीएल भर्ती के माध्यम से 17727 पदों को भरा जाएगा।
- जानें कौन कौन से पदों पर निकली है वैकेंसी, व कितनी होगी सैलरी
SSC CGL 2024 Post and Salary: Staff Selection Commission - Combined Graduate Level Examination Notification 2024 आ गया है। एसएससी इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार जरूर करती है। इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। खैर, आज जानेंगे SSC CGL Notification 2024 के जरिये किन पदों को भरा जाएगा, पदों की संख्या व किस पद के लिए कितनी होगी सैलरी
Pay Level-7 (₹ 44900 to 142400), SSC Cgl 2024 Post Wise Vacancy: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 7 के तहत, 44900 से 142400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे
- Assistant Section Officer
- Assistant / Assistant Section Officer
- Income Tax Inspector
- Inspector, (Central Excise)
- Inspector (Preventive Officer)
- Inspector (Examiner)
- Assistant Enforcement Officer
- Sub Inspector
- Inspector Post
- Inspector
Pay Level-6 (₹ 35400 to 112400), SSC Cgl 2024 Post Detail: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 6 के तहत, 35400 से 112400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे
- Assistant / Assistant Section Officer
- Executive Assistant
- Research Assistant
- Divisional Accountant
- Sub Inspector
- Sub Inspector / Junior Intelligence Officer
- Junior Statistical Officer
Pay Level-5 (₹ 29200 to 92300), SSC Cgl 2024 Post List: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 5 के तहत, 29200 से 92300 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे
- Auditor
- Accountant
- Accountant/ Junior Accountant
Pay Level-4 (₹ 25500 to 81100), SSC Cgl 2024 Post Name: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 4 के तहत, 25500 से 81100 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे
- Postal Assistant / Sorting Assistant
- Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
- Senior Administrative Assistant
- Tax Assistant
- Sub Inspector
SSC Cgl 2024 Post Post Vacancy के तहत 17727 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Staff Selection Commission - Combined Graduate Level Examination Notification 2024 PDF देखने या महत्वपूर्ण तिथियां जानने या वेबसाइट या आवेदन का तरीका या परीक्षा तिथि जानने के लिए यहां क्लिक करें। SSC CGL Notification 2024 Pdf
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited