SSC CGL 2024 Post and Salary: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी, देखें कितनी हैं पोस्ट, उनके नाम व सैलरी

SSC CGL 2024 Post and Salary: कर्मचारी चयन आयोग ने 24 जून को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, इसी के साथ उम्मीदवारों के मन में पदों की जानकारी को लेकर काफी सवाल है जैसे कितने पद भरे जाएंगे व सैलरी कितनी होगी, आइए जानें

एसएससी सीजीएल 2024 के तहत भर जाने वाले पद व सैलरी

मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
  • एसएससी सीजीएल भर्ती के माध्यम से 17727 पदों को भरा जाएगा।
  • जानें कौन कौन से पदों पर निकली है वैकेंसी, व कितनी होगी सैलरी

SSC CGL 2024 Post and Salary: Staff Selection Commission - Combined Graduate Level Examination Notification 2024 आ गया है। एसएससी इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार जरूर करती है। इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। खैर, आज जानेंगे SSC CGL Notification 2024 के जरिये किन पदों को भरा जाएगा, पदों की संख्या व किस पद के लिए कितनी होगी सैलरी

Pay Level-7 (₹ 44900 to 142400), SSC Cgl 2024 Post Wise Vacancy: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 7 के तहत, 44900 से 142400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे

  • Assistant Section Officer
  • Assistant / Assistant Section Officer
  • Income Tax Inspector
  • Inspector, (Central Excise)
  • Inspector (Preventive Officer)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector
  • Inspector Post
  • Inspector

Pay Level-6 (₹ 35400 to 112400), SSC Cgl 2024 Post Detail: निम्नलिखित पदों के लिए पे लेवल 6 के तहत, 35400 से 112400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह पद अलग अलग विभागों में भरे जाएंगे

  • Assistant / Assistant Section Officer
  • Executive Assistant
  • Research Assistant
  • Divisional Accountant
  • Sub Inspector
  • Sub Inspector / Junior Intelligence Officer
  • Junior Statistical Officer
End Of Feed