SSC CGL Exam 2024: एक घंटे में 100 सवाल, जानें कितने मार्क्स की होगी सीजीएल परीक्षा, देखें एग्जाम पैटर्न

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल याननी SSC CGL परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस साल SSC CGL Exam के माध्यम से कुल 17727 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए हैं वो एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जरूर ध्यान में रखें।

SSC CGL Exam 2024 (1)

SSC CGL एग्जाम पैटर्न 2024

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से सितंबर माह में SSC CGL की टियर 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जरूर ध्यान से देख लें। बता दें कि इस साल SSC CGL Exam के माध्यम से कुल 17727 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में परीक्षा काफी टफ होने वाली है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस यहां देख लें।

SSC CGL Exam Pattern: कैसे होगी टियर 1 परीक्षा?

एसएससी सीजीएल परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है। पहले चरण की परीक्षा में किन विषयों से कितने सवाल होंगे और इसके लिए कितना समय दिया जाएगा नीचे देख सकते हैं-

  • SSC CGL टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT Mode) में होती है।
  • टियर 1 की परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं।
  • एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में 100 सवालों को हल करने के लिए 60 मिनट यानी 1 घंटे का ही समय होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।
  • इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और इंग्लिश से सवाल होते हैं।
  • हर विषय से 25-25 सावल होंगे और हर सवाल 2 अंकों का होगा।
  • ऐसे में परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।

SSC CGL Exam 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

ध्यान रहे कि SSC CGL टियर 1 परीक्षा निगेटिव मार्किंग पर बेस्ड होती है। जहां हर सही सवाल के लिए दो अंक निर्धारित ही वहीं इस परीक्षा में हर एक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे। इसके बाद ही रिजल्ट तैयार होगा।

कब होगी परीक्षा?

SSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीजीएल परीक्षा 9 सितंबर 2024 से शुरू होगी। परीक्षाएं 26 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 17727 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्तियां होती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited