SSC CGL टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू, परीक्षा से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइन
SSC CGL Tier 1 Exam Guidelines and Admit Card: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022, 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। परीक्षा देने के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश यानी गाइडलाइंस को यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड को चेक और डाउनलोड करने के स्टेप्स को भी यहां पर देखा जा सकता है।
SSC CGL परीक्षा 2022
SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग, SSC 1 दिसंबर से संयुक्त ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा, SSC CGL 2022 परीक्षा आयोजित करने वाला है। टियर 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा होगा। इसके अलावा हॉल टिकट या कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि पता होना रहना चाहिए।
इसे चेक और डाउनलोड करने के स्टेप्स के साथ-साथ परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देशों यानी गाइडलाइन का उल्लेख यहां पर किया गया है, जिनका उम्मीदवारों को पालन करना होगा। SSC CGL परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 13 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।
SSC CGL Exam एडमिट कार्ड 2022: कैसे डाउनलोड करें
परीक्षा देने वाले रजिस्टर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर, क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक को क्लिक कर एसएससी एनईआर वेबसाइट को देखें।
इसके बाद एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 लिंक को क्लिक करें।
दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किए जाने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि को दर्ज करें।
विवरण जमा करके एसएससी सीजीएल प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
इसे पढ़ें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा: परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश
परीक्षा उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा होगी जो 60 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें 100 प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना जरूरी है।
इसके साथ, उनसे एक वैध आईडी प्रूफ ले जाने और रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की उम्मीद की जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited