SSC CHSL 2024: सीएचएसएल के लिए करें आवेदन, 3712 पदों पर वैकेंसी, जानें कब होगी परीक्षा
SSC CHSL 2024 Exam Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CHSL 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस साल परीक्षा के माध्यम से कुल 3712 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी हो गई है।
SSC CHSL 2024 के लिए आवेदन शुरू
SSC CHSL 2024 Exam Date: केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सरकारी विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं तो कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम यानी CHSL 2024 में शामिल हो सकते हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CHSL 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कुल 3712 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एसएससी सीएचएसएल 2024 में आवेदन प्रक्रिया 8 अ्प्रैल 2024 को शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मई 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई 2024 है। इसमें आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
SSC CHSL 2024 के लिए करें अप्लाई
- इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर News Updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद SSC CHSL 2024 Application Begins के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर जाएं।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे। इसमें आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। वहीं, फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में में कर सकते हैं।
SSC CHSL Exam 2024 Date: कब होगी परीक्षा?
एसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CHSL 2024 जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी। एसएससी की ओर से 8 अप्रैल 2024 को कई परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया। SSC Exam Schedule के अनुसार, सीएचएसएल परीक्षा 1 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसमें आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited