SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के 1876 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता, आयु सीमा व आवेदन प्रक्रिया

SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023, Sarkari Naukri: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) आज यानी 22 जुलाई को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1800 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया जान सकते हैं।

SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023, Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई के पदों पर बंपर भर्ती

मुख्य बातें
  • दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी।
  • सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी में एसआई के पदों पर भर्ती।
  • नीचे दिए इस आसान स्टेप के जरिए करें आवेदन

SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023, Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (SSC Delhi Police SI Vacancy) खबर है। कर्मचारी चयन आयोन आज यानी 22 जुलाई को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस में एसआई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (SSC Delhi Police SI Bharti) करने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली पुलिस एसआई और सीएपीएफ यानी बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के कुल 1876 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (SSC CAPF Recruitment) की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से यहां सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां आवेदन के लिए आज यानी 22 जुलाई 2023 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC Delhi Police, CAPF SI Vacancy 2023: आवेदन व फीस जमा करने की तिथि

आवेदन की शुरुआत 22 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023
फीस जमा करने की आखिरी तारीख15 अगस्त 2023
फॉर्म करेक्शन की तिथि16-17 अगस्त 2023
पेपर 1 परीक्षा अक्टूबर 2023
SSC CPO Recruitment: किस पद पर कितनी वैकेंसीस्टाफ सेलेक्शन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दिल्ली के सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कुल 1876 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें दिल्ली पुलिस एसआई के कुल 162 पद, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 113, सीआईएसएफ के 630, सीआरपीएफ के 818, आईटीबीपी के 63 और एसएसबी के कुल 90 पदों पर वैकेंसी शामिल है। यहां आप लिस्ट के जरिए समझ सकते हैं।

Delhi Police109
Female53
BSF 107
Female 06
CISF 567
Female63
CRPF788
Female30
ITBP 54
Female09
SSB85
Female 05
SSC Delhi Police, CAPF SI Qualification: शैक्षणिक योग्यतादिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही दिल्ली पुलिस के लिए अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

SSC Delhi Police, CAPF SI Age Limit: आयु सीमाकर्मचारी चयन आयोग के दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट दिया जाएगा।

SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023 Apply Online
  1. ssc.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर जाकर SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023 पर जाएं।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
  4. मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर साइज में कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  7. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म सेव कर लें।

आवेदन शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग के दिल्ली पुलिस व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) अुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई शुल्क नहीं है। यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

SSC Delhi Police SI Physical Eligibility: शारीरिक पात्रतादिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सीमा पुलिस बल के एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी निर्धारित की गई है। जबकि अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 157 सेमी, आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 154 सेमी है। वहीं सीना बिना फुलाए (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए।

साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों को 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ निकालना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ क्वालीफाई करना होगा। वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3.65 मीटर की लंबी कूद निर्धारित है और महिलाओं के लिए 2.7 मीटर है। यहां टेबल के जरिए समझें।

End Of Feed