SSC GD कांस्टेबल भर्ती रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, 45 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन का आखिरी मौका

SSC GD Constable Apply Online: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती करने वाले उम्मीदवार 30 नवंबर तक ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। यह 45 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है, इसलिए भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देर किए अप्लाई कर दें।

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2022

SSC GD Constable 2022 Apply Online Last Date: एसएससी कांस्टेबल जीडी 2022 रजिस्ट्रेशन आज, 30 नवंबर को बंद हो जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बती में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और NCB में सिपाही के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ssc.nic.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।

मूल रूप से, एसएससी ने 24,369 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था था, लेकिन हाल ही में एक संशोधित लिस्ट जारी की गई, जिसके अनुसार पदों की कुल संख्या 45,284 है, जिसका मतलब यह है कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 में 20 हजार से ज्यादा पद जोड़े गए हैं।

एसएससी जीडी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2023 को 18-22 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) या इसके समकक्ष की परीक्षा को पास किया होना चाहिए।

End Of Feed