SSC GD Constable Recruitment 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 24369 पदों के लिए करें अप्लाई, 69100 रुपये तक मिलेगा वेतन

SSC GD Constable Recruitment 2022 apply on ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 के माध्यम से बहुत बड़ी संख्या (24369) में भर्ती करने जा रहा है, यदि आप भी एसएससी द्वारा जारी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आज ही यहां दिए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें।

SSC GD Constable Recruitment 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022

मुख्य बातें
  • एसएससी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 के लिए आवेदन चल रहे हैं।
  • इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से 24369 पदों को भरा जाएगा।

SSC GD Constable Recruitment 2022: Staff Selection Commission (SSC) Narcotics Control Bureau Exam 2022 के माध्यम से हजारों की संख्या में भर्ती करने जा रहा है। बता दें, एसएससी इस परीक्षा के माध्यम से 24369 पदों को भरेगा। यदि आप भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), SSF और Assam Rifles and Sepoy (Sepoy) में नौकरी की चाह रखते हैं तो यहां दिए गए लिंक से जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

कौन कर सकता है अप्लाई

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में रिक्तियों की जानकारी
बीएसएफ 10497 पद
सीआरपीएफ8911 पद
एसएसबी1284 पद
आईटीबीपी1613 पद
एआर1697 पद
सीआईएसएफ 100 पद
एसएसएफ103 पद
इस वेबसाइट से करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके अलवा बता दें, एसएससी ने हाल ही एक विज्ञप्ति जारी कर यह कहा है कि उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार न करें, बल्कि जल्द से जल्द अप्लाई करें, क्योंकि टेक्निकल या हैवी ट्रैफिक की वजह कोई बाधा बन सकती है।

लेटेस्ट नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर जाएं PDF

हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होगा पेपर

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है जबकि चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) पर आधारित होगा, जो केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कुछ और राउंड भी होंगे जैसे शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/ शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/ मेडिकल टेस्ट/ रिव्यू मेडिकल टेस्ट (आरएमई)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited