SSC JE Admit Card: जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट जारी, 968 पदों के लिए 4,83,557 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

SSC JE Admit Card released on www.ssc-cr.org Know how to download: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र का लिंक एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर जारी किया गया है।

SSC JE Admit Card Released

SSC JE Admit Card Released

SSC JE Admit Card Released: केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती का विज्ञापन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 28 मार्च 2024 को जारी किया था। इसमें बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन में सिविल जेई के 438 पद, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सिविल जेई के 217 पद और इलेक्ट्रिकल जेई के 121 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके अलावा अन्य विभागों के पद हैं। अब कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र का लिंक एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा के चार दिन पहले यह लिंक अपडेट होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को केंद्र का नाम पता चलेगा।

DU Admission 2024: डीयू में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध है। ऐसे ही एसएससी के अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा पांच जून से होगी। पहले यह परीक्षा चार, पांच और छह जून को करानी थी। लोकसभा चुनाव के चलते इसकी परीक्षा एक दिन टलते हुए पांच, छह और सात जून को कराई जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल रिक्त पदों के सापेक्ष 4,83,557 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी

एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा में कोई सेंधमारी न कर सके, इसलिए केंद्र का नाम चार दिन पहले बताया जाएगा। यह परीक्षा देशभर में एक साथ होगी। जेई पद के लिए दो परीक्षा होगी। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited