SSC JHT Result 2022: जारी हुआ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर I का रिजल्ट, यह रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Paper I Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर I का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। पेपर I का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 को किया गया था।
अभ्यर्थी ssc.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।
आयोग द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए पेपर I का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 को किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में हुई थी। वहीं, परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 6 अक्टूबर को जारी की गई थी। जबकि, फाइनल आंसर की 16 नवंबर 2022 को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, टियर 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए टियर 1 परीक्षा में 3224 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। टियर 2 परीक्षा 4 दिसंबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है। टियर 1 परीक्षा के कट ऑफ की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए कट-ऑफ 134.24 रहा तो वहीं एससी के लिए 82.5, एसटी के लिए 76.5 और ओबीसी के लिए 110.5 अंक है।
How to download SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Paper I Result 2022
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन में जाएं और 'JHT' पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator Examination, 2022 (Paper-I): List of Candidates shortlisted in Paper-I for appearing in Paper-II' के सामने रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां अभ्यर्थी अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
आयोग सफल और असफल अभ्यर्थियों के अंक भी वेबसाइट पर 16 नवंबर को अपलोड कर देगा। जिसे रजिस्टर्ड लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से 30 नवंबर 2022 तक चेक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
SS JHT Exam 2022 Paper I Result - CHECK HERE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited