SSC LDCE Result 2017: आयोग ने जारी किया एलडीसीई पेपर II का रिजल्ट, ssc.nic.in पर चेक करें नोटिस
SSC Lower Division Clerk LDCE Result 2017: कर्मचारी चयन आयोग ने लोअर डिविजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम (LDCE) 2017 पेपर II का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। आयोग पेपर II में सफल या असफल रहे अभ्यर्थियों के अंक भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
- एसएससी एलडीसीई पेपर II का रिजल्ट जारी
- कुल 393 अभ्यर्थी किए गए शॉर्टलिस्ट
- ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं नोटिस
SSC Lower Division Clerk LDCE Result 2017, SSC LDCE Paper II Result 2017: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिविजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम (LDCE) 2017 पेपर II का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC LDCE Paper II 2017 में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा यह परीक्षा 30 जुलाई 2017 को आयोजित की गई थी। हालांकि, अदालती मामलों के कारण पेपर II का परिणाम रोक दिया गया था। अब पेपर II के लिए सफल / असफल अभ्यर्थियों के अंक भी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा, सशस्त्र बल मुख्यालय लिपिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और रेल मंत्रालय सहित अन्य सेवाओं के लिए हुई थी।
एसएससी एलडीसीई पेपर II में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How to download SSC LDCE 2017 Paper II Result Notice
- सबसे पहले आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- फिर 'Lower Division Clerk Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDCE), 2017: Declaration of result of Paper-II for shortlisting of candidates for evaluation of Paper-I (Descriptive Paper)' के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट नोटिस का पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited