SSC MTC & Havaldar Result 2022: नहीं होगी एसएससी एमटीएस और हवलदार के रिजल्ट में देरी, आयोग ने की पुष्टि

SSC MTC & Havaldar Result 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आयोग ने 2 अगस्त 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 अगस्त तक का समय दिया गया था।

यहां चेक करें एसएससी एमटीएस 2022 रिजल्ट

मुख्य बातें
एसएससी एमटीएस और हवलदार के नतीजे जल्द।5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी परीक्षा।
सीबीटी में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी पीईटी व पीएसटी परीक्षा।

SSC MTC & Havaldar Result 2022 Date: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC)जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) का रिजल्ट जारी करने वाला है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक एमटीएस की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। वहीं आयोह ने 2 अगस्त को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 07 अगस्त 202 तक का समय दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक आयोग फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट उपलब्ध करवा देगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए डिस्क्रिप्टिव पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं हवलदार के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीबीटी के बाद, को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के दौर से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों व संघ राज्य क्षेत्रों में ग्रुप सी के 3 हजार 698 रिक्तियों को भरा जाएगा। वहीं केंद्रीय नारकोटिक्ट ब्यूरो के हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 85 से 90 अंक चाहिए होंगे, वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 75-80 अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 75-80 और अनुसूचित जाति के लिए 70-75, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 65-70 अंक निर्धारित किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद नीचि दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

संबंधित खबरें

जानें कब तक जारी होंगे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम और आंसर-की

संबंधित खबरें
End Of Feed