SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस का कटऑफ जाएगा ज्यादा, जानें क्या है कारण
SSC MTS 2023: उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले महीने कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा का आयोजन किया गया था, इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, अग इस परीक्षा का जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा, साथ ही में कटऑफ भी जारी किया जाएगा, जो कि इस बार ज्यादा जाने की उम्मीद है।
एसएससी एमटीएस का कटऑफ
इस बार खास बात यह है हायर एजुकेशन लोग भी इस नौकरी से वंचित नहीं रहना चाहते हैं और जमकर आवेदन कर रहे हैं। एक डाटा के अनुसार, इन आवेदकों में बीटेक, एमबीए, एमटेक, बीबीए, एमए और एमएससी डिग्री जैसी हायर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद भी लोगों ने आवेदन किया।
एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2023
एक्सपर्ट के अनुसार, कट ऑफ कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे पद संख्या कितनी है? कितने लोगों ने आवेदन किया है, पेपर की डिफिकल्टी क्या थी इत्यादि।
जब किसी पद के अनुसार, अत्यधिक आवेदन आ जाते हैं, तो उस परीक्षा के लिए कट ऑफ ज्यादा जाना स्वाभाविक हो जाता है, क्योंकि इतने लोगों में बेस्ट लोगों को का चुनाव करना कठिन हो जाता है, यही कारण है कि कट ऑफ ज्यादा कर दिया जाता है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस गैर-तकनीकी) और हवलदार भर्ती परीक्षाओं के लिए कुल 55,21,917 आवेदन आए हैं। इनमें से कई तो हायर एजुकेटेड हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं, जो प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्र कार्यालय के आधीन आने वाले यूपी व बिहार से हैं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के तहत 10 हजार 800 से ज्यादा पदों को भरा जाना है, बता दें, यह नॉन गजटेड पोस्ट हैं।
एसएससी एमटीएस 2023 नोटिफिकेशन
एसएससी की भर्ती अधिसूचना ने वर्ष 2020-2022 के लिए लगभग 10,880 एमटीएस पदों और 529 हवलदार सीबीआईसी और सीबीएन पदों को भरा जाएगा। एसएससी एमटीएस 2023 फॉर्म भरने का समय 18 जनवरी से 17 फरवरी था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited