TET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोन की फोटो, शिक्षा विभाग और पुलिस ने बताई ये वजह

Sunny Leone Photo on Admit Card: अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर कर्नाटक टीईटी या KARTET एडमिट कार्ड पर दिखाई दी। एडमिट कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। कर्नाटक शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बीते दिन उस समय कर्नाटक टीईटी परीक्षा के सभी उम्मीदवार हैरान रह गए जब अभिनेत्री सनी लियोन की एक तस्वीर कर्नाटक टीईटी या KARTET एडमिट कार्ड पर दिखाई दी। एडमिट कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हंगामा मच गया। कर्नाटक शिक्षा विभाग ने इस मामले पर एक स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि उम्मीदवार अपने पोर्टल के माध्यम से इमेज को अपलोड करने के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच की जा रही है।

कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा, KARTET 2022 राज्य के कई केंद्रों पर 6 नवंबर को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रवेश करते समय प्रवेश पत्र बनाने के लिए कहा गया था। रुद्रप्पा कॉलेज में यह बात तब सामने आई जब एक उम्मीदवार ने सनी लियोन की तस्वीर के साथ अपना हॉल टिकट पेश किया। संस्था के प्राचार्य ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

संबंधित उम्मीदवार ने कहा कि उसने अपनी ओर से अन्य लोगों से कार्टेट के लिए आवेदन करने को कहा। साइबर पुलिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करते समय गलत तस्वीर अपलोड की गई होगी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed